दिवाली के दिन आग में झुलसी महिला हारी जिंदगी की जंग

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 10, 2021

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में दिवाली के दिन दीया जलाते वक्त एक महिला आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। महिला का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था। यहां जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते लड़ते आखिरकार महिला ने 5 दिन बाद दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने सोमवार को महिला का बयान दर्ज कर किया था।

जिसमे महिला ने आग खुद की गलती मानी है। उसने बताया कि वह जहां दीया जला रही थी, उस कमरे में पेट्रोल रखा हुआ था। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। वहीं पुलिस ने इस मामले में किसी के भी खिलाफ अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है लेकिन पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The short URL is: