HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली है। मृतक कर्मचारी की पहचान जगदीश निवासी रिवलसर मंडी के रूप में हुई है, जो जिला कुल्लू में लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार घटना उस समय पेश आई जब बिजली बोर्ड का कर्मचारी स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था।
इस दौरान अचानक बीच रास्ते में उसे दिल का दौरा पड़ा और वह स्कूटर सहित सड़क पर गिर गया। जब वहां से जा रहे अन्य वाहन चालकों ने उसे देखा तो वह उसे तुरंत अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरहाल पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।