The-movement-of-heavy-vehicles-will-remain-closed-from-Delhi-Gate-to-Gobindgarh Mohalla road

दिल्ली गेट से गोबिंदगढ़ मोहल्ला मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी बन्द

HNN/ नाहन

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से किए जा रहे आवश्यक मुरम्मत कार्य को पूर्ण करने के लिए नाहन शहर में वाहनों की आवाजाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार पांवटा साहिब व कालाअंब मार्ग से दिल्ली गेट व शिमला के लिए सभी प्रकार के भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही बस्ती चौक, बस स्टैड, पक्का टैंक, गुन्नूघाट मार्ग से होगी।

इसी प्रकार, शिमला मार्ग की तरफ से आने वाले भारी वाहन गुन्नूघाट, पक्का टैंक, बस स्टैड, बस्ती चौक, कालाअंब, पांवटा साहिब मार्ग की तरफ से आएंगे जबकि शिमला मार्ग की तरफ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली गेट से गोबिंदगढ़ मोहल्ला, बस्ती चौक, पांवटा साहिब व कालाअंब मार्ग पर चल सकेंगे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: