दारचा और कोकसर के आगे वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

लाहौल- स्पीति जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

HNN/ लाहौल- स्पीति

गत दिनों लाहौल- स्पीति जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने दारचा और कोकसर के आगे वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि आगामी 23 और 24 अक्टूबर को मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 03 पर दारचा से आगे वाहनों को ले जाने की मनाही रहेगी। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग- 505 पर भी कोकसर से आगे वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि आपदा की स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594- 61355 के अलावा 01900- 202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।


Posted

in

,

by

Tags: