लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

दस विस क्षेत्रों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम, इतने करोड़ के विकास कार्यों के किये उद्घाटन-शिलान्यास

PRIYANKA THAKUR | 12 अक्तूबर 2022 at 11:54 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / काँगड़ा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से कांगड़ा जिला में 334 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए गए। इसमें पालमपुर, शाहपुर, जयसिंहपुर, नगरोटा बगबां, नुरपुर, देहरा, जसवां, जवाली, फतेहपुर,धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास तथा उद्घाटन किए गए हैं।

धर्मशाला के मिनी सचिवालय के प्रांगण में, शाहपुर के एसडीएम कार्यालय परिसर, जयसिंहपुर के संयुक्त कार्यालय भवन के परिसर में, नगरोटा बगबां में पाठशाला भवन में, नूरपुर में एसपी आफिस कार्यालय, देहरा में विकास खंड अधिकारी कार्यालय देहरा में तथा जसवां में बीडीओ आफिस प्रागपुर, ज्वाली में शिवा पैलेस ज्वाली, फतेहपुर में बहुतकनीकी कालेज रैहन में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसमें आयुष विभाग का 17 लाख 34 हजार, लोक निर्माण विभाग के 83 करोड़ 96 लाख, जल शक्ति विभाग के 204 करोड़ तथा वन विभाग के एक करोड़ 19 लाख, कृषि मंडी उपज समिति के चार करोड़ 21 लाख तथा कौशल विकास निगम के 37 करोड़ तथा शिक्षा विभाग के दो करोड़ 85 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए गए हैं। कांगड़ा जिला में कुल 58 विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]