दशहरा मेले पर धरेच मंदिर में उमड़ा श्रद्धा व आस्था का जनसैलाब

HNN/ शिमला

जैईश्वरी माता मंदिर धरेच में शनिवार को हजारों लोगों ने दशहरा उत्सव पर नगरकोटी माता के दर्शन किए। कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के धरेच में माता नगरकोटी का प्राचीन मंदिर है जहां पर हर वर्ष दशहरा उत्सव पर मेले का आयोजन होता है। सबसे अहम बात यह है कि इस मेले में देवी दर्शन ही आकषर्ण का केंद्र होते हैं इसके अलावा मेले में कोई अन्य गतिविधियां नहीं होती।

दूरदराज क्षेत्र से रतेश, फागू, क्योंथल और धरेच क्षेत्र के लोग मंदिर में मनौती चढ़ाने आते हैं जिसमें विशेषकर लोग अपने छोटे बच्चों के मुंडन करवाने आते हैं। मंदिर समिति एवं देवी के कारदारों के अनुसार जैईश्वरी नगरकोटी माता बहुत प्रत्यक्ष देवी है और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। विशेषकर निःसंतान दंपतियों की सूनी गोद देवी निश्चित रूप से भर देती है।

बता दें कि परंपरा के अनुसार हर वर्ष शरद नवरात्रे की दुर्गा अष्टमी पर जैईश्वरी माता धरेच का प्राचीन वाद्ययंत्रों ढोल नगाड़ों व शहनाई के साथ घाट स्थित में प्राचीन मंदिर में आगमन होता है। यहां पर माता चौदश तिथि तक भक्तों को दर्शन देने के लिए विराजमान रहती है और शरद पूर्णिमा को वापिस अपने मंदिर धरेच में चली जाती है। इस दौरान लोग दूर-दूर से आकर मंदिर में मनौती चढ़ाते हैं।

अतीत में इस मंदिर में बलि प्रथा हुआ करती थी जिसे काफी वर्षों पहले मंदिर कमेटी द्वारा बंद कर दिया गया है। सबसे बड़ा मेला दशहरा के दूसरे दिन एकादशी को लगता है। जिसमें माता के दर्शनों के लिए जन सैलाब उमड़ता है। इस मंदिर में चावल के दाने प्रसाद रूप में दिए जाते है जिसे लोग अपने घरों में सहेज कर रखते हैं ताकि किसी नाकारात्मक शक्ति का घर में प्रवेश न हो।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: