दशमेश रोटी बैंक ने 55 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 17, 2021

3 सालों से समाजसेवा में जुटी है दशमेश सेवा सोसायटी

HNN / नाहन

ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब नाहन में आज दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किया गया दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया। इस दौरान करीब 55 परिवारों को सोसायटी द्वारा राशन वितरित किया गया। जिसमें से 25 परिवारों को दशमेश रोटी बैंक ने गुरूद्वारा परिसर में राशन बांटा जबकि अन्य लोगों को उनके घर द्वार पर राशन मुहैया करवाया गया। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश रोटी बैंक का गठन किया गया है जिसके तहत हर महीने दर्जनों परिवारों को राशन दिया जाता है।

दशमेश सेवा सोसायटी व दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी द्वारा हर महीने जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जाती है। उन्होंने कहा कि आज करीब 25 जरूरतमंद लोगों को गुरुद्वारा परिसर में राशन वितरित किया जा रहा है और कुछ लोगों को दशमेश रोटी बैंक के सदस्य द्वारा घर द्वार पर राशन पहुंचाया जा रहा है । कोरोना के बीच दशमेश रोटी बैंक की समाज सेवा लगातार जारी है और इस दौरान लोगों को कोरोना के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक द्वारा पिछले 3 सालों से निरंतर प्रत्येक माह राशन वितरित किया जाता है। सोसायटी के सदस्य जरूरतमंद व गरीब परिवारों का पहले घर घर जाकर निरीक्षण करते है उसके बाद ही उन्हें महीने में राशन मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को 15 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दालें, रिफाईंड, तेल, चीनी , नमक आदि समेत मसाले वितरित किए गए।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि जरूरमतंद परिवार की आवश्यकता अनुसार अन्य सामान भी उन्हें उपलब्ध करवाया जाता है। सोसायटी के प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक मदद पहुंचाई जाए। इस अवसर पर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, गुरजीत सिंह, अरविंद्र सिंह, मनिंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, शंकर सिंह, दलीप सिंह आदि उपस्थित थे।

The short URL is: