HNN/ शिमला
हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर मीनस के पास एक कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान संदीप (34), अमरजीत (36) निवासी चौपाल व प्रवीण (28)और मनोज (28) नेरवा के तौर पर हुई है। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने घटना के सन्दर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, चारो लोग गाड़ी में सवार होकर विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह क्वानू-मीनस मार्ग पर पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर टोंस नदी में जा गिरी।
जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को टोंस नदी में देखा तो उन्होंने बचाव व राहत का कार्य शुरू किया। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।