30 वर्षीय विवेक की खाई में गिरकर मौके पर ही गई जान
संगड़ाह : उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां 30 वर्षीय युवक की सड़क से गिरकर मौत हो गई । यह हादसा मंगलवार शाम को बीयर बार के समीप हुआ, जब विवेक नामक युवक सड़क से फिसलकर खाई अथवा ढांक में गिर गया।
घर जाते समय हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, विवेक अपने भाई की दुकान से घर लौट रहा था। संगड़ाह-पालर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह गहरी खाई में गिर गया और नीचे टिकरी संपर्क मार्ग पर जा गिरा। गिरने के दौरान उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में मृत घोषित किया गया
परिजनों द्वारा घायल अवस्था में विवेक को तुरंत संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पोस्टमार्टम के बाद राहत राशि जारी होगी
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार पीड़ित परिवार को राहत राशि जारी की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group