HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसा चंबा-भरमौर मार्ग पर करियां के समीप पेश आया, जहां एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि बस में 40 यात्री सवार थे। इनमें से 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया है व राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार यह बस लिलह से चंबा की और आ रही थी। जैसे ही बस सरेंई नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि बस घर पर नहीं गिरी, अन्यथा भारी नुक्सान हो सकता था। प्रशासन सहित स्थानीय लोग घायलों को प्राथमिक उपचार देने में जुटे हुए हैं। घटना के असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।