Sudden-death-of-20-year-old.jpg

दर्दनाक हादसा : तेज रफ़्तार ट्रक ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही मौत

HNN/ पांवटा साहिब

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब का है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय प्रेम पाल पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी कांडो फागड़ धारटीधार की बिरला पंचायत के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, प्रेमपाल अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह कालाअंब-देहरादून नेशनल हाईवे पर सूरजपुर में जुनेजा अस्पताल के नजदीक पहुंचा तो उसकी दूसरी बाइक के साथ टक्कर हो गई और वह सड़क पर नीचे गिर गया। सड़क पर गिरते ही प्रेमपाल को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

आस-पास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


by

Tags: