Tragic accident: car rolled into ditch, Patwari died

दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

HNN / शिमला

राजधानी शिमला में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र मंगतराम निवासी नेरवा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रमेश ब्रेजा कार (HP 08A-5679) में सवार होकर जुड़ू-शिलाल से मालत की ओर जा रहा था। जैसे ही गाडी नंदपुर के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। गाड़ी को खाई में गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया, साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी।

व्यक्ति को जब खाई से बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि मृतक व्यक्ति मालत पतवार वृत्त में पटवारी के पद पर कार्यरत था। वहीं, पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि कुपवी एसडीएम नारायण सिंह चौहान ने की है।


Posted

in

,

by

Tags: