Share On Whatsapp

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला सोलन का है जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक व्यक्ति की पहचान 62 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी कार एचपी 16-4110 में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी जौणाजी मार्ग पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। गाड़ी को खाई में गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल ले गए।

यहां चिकित्सकों ने कुंदन को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है।

Share On Whatsapp