दर्दनाक हादसा: कंटेनर व स्कूटर की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत

ByAnkita

Mar 19, 2023
bike-accident.jpg

HNN/ ऊना

जिला ऊना के धर्मशाला महंता के समीप कंटेनर व स्कूटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटर चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र मनोहर निवासी स्वाणा, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही कंटेनर चालक प्रिंस डोगरा निवासी पालमपुर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

जानकारी के अनुसार, पवन स्कूटर पर सवार होकर चिंतपूर्णी से स्वाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह धर्मशाला महंता के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रहे कंटेनर के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल स्कूटर चालक को चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

The short URL is: