HNN / पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला जिला सिरमौर का है, जहां पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल डाला, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ट्रक पीबी 10डीएस-5918 बाता पुल से पांवटा की तरफ आ रहा था। तभी बाइक सवार जैसी ही ट्रक से साइड लेने लगा, तेज रफ्तार होने के चलते बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।
उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब अस्पताल के डेड हाउस में रख दिया गया है। वही , पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है ।