HNN/ कुल्लू
कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मील के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस दौरान बस और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मृतकों की पहचान हरप्रीत (28) निवासी रोपड़ पंजाब, नीना छूनंदा (44) निवासी मनाली व छेरिंग डोलकर (साढ़े 5) निवासी मनाली के रूप में हुई है। इसके अलावा रिगजिन नमग्याल (8) निवासी मनाली घायल है।
बता दें, मनाली से कुल्लू की तरफ जा रही कार (PB 01C-9334) में चार लोग सवार थे। इसी दौरान कुल्लू से मनाली जा रही बस (CH 01GA-9974) की 16 मील के पास कार से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लु गुरदेव शर्मा ने पुष्टि की है।