HNN/ श्री रेणुका जी
जिला सिरमौर में एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। इस दौरान ड्रिल मशीन की चपेट में आने से गले में मफलर कस गया जिस कारण दम घुटने के चलते युवक की मौत हो गई। मामला सिरमौर जिले के ददाहू के साथ सटे कटाह शीतला पंचायत के खैरी चांगन गांव का है।
खैरी चांगन निवासी नरेश कुमार (25) बिजली बोर्ड के ठेकेदार के पास कार्यरत था। जब वह शेड में ड्रिल मशीन से काम कर रहा था तो अचानक गले में डाला मफलर मशीन में फंस गया। इसी दौरान युवक का दम घुटने लगा जिस कारण उसकी मौत हो गई।
उधर, रेणुका थाने के एसएचओ रंजीत राणा ने हादसे की पुष्टि करते बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल ददाहू से नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।