लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

ददाहू खदाल कॉलेज के समीप दर्जनों पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

PRIYANKA THAKUR | 18 फ़रवरी 2022 at 5:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निजी मिल्कियत में आग लगाकर हरे पेड़ों को जलाकर किया खाक

HNN / श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी ददाहू नाहन मार्ग पर खदाल के समीप करीब 20 बीघा जमीन पर आग लगाकर पेड़ों को नुक्सान पहुंचाया गया है। हालांकि यह निजी मिल्कियत है बावजूद इसके जमीन में लगे हरे पेड़ों को बिना परमिशन जड़ से काट दिया गया है। हैरानी तो इस बात की भी है कि मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर तहसील व डीएफओ कार्यालय भी है, बावजूद इसके भू मालिक के द्वारा बेखौफ होकर जमीन में लगे पेड़ों को उड़ा दिया गया है। यही नहीं हरे-भरे पेड़ों को काटकर उनको मुख्य सड़क के साथ जमीन में गाड़ कर बाढ़ भी तैयार की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सवाल तो यह भी उठता है कि सड़क के साथ जमीन लोक निर्माण विभाग की है जिसमें तार बाड़ नहीं लगाई जा सकती। जानकारी तो यह भी है कि भू-मालिक चंडीगढ़ में रहते हैं और जमीन पर 118 की वायलेशन का मामला भी चला था। हालांकि संबंधित क्षेत्र के पटवारी से बात करने पर पता चला कि भू मालिक के द्वारा संबंधित केस कोर्ट से जीता गया है। इस पर पटवारी ने यह भी कहा कि कोर्ट से उसके फेवर में हुए डिसीजन की कॉपी मांगने पर उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई गई है। सवाल तो यह भी उठता है कि इतने बड़े भू-भाग पर आग नहीं लगाई जा सकती है। बावजूद इसके झाड़ियों को जलाने की आड़ में जमीन में लगे हरे-भरे पेड़ों को भी जलाकर खाक कर दिया गया है।

कई ऐसे भी पेड़ हैं जिनको कुल्हाड़ी से काटकर तार बाड़ में लगाया गया है। इस बाबत जमीन के कथित मालिक ओमी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ में बैठे हैं। जमीन में आग और पेड़ों के काटने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ों को काटने और जमीन में आग लगाए जाने को लेकर वह पुलिस में मामला भी दर्ज करेंगे। सवाल तो यह भी उठता है कि जमीन पर प्लांट डिवेलप करने को लेकर कई दिनों से कार्य चल रहा है। जबकि जमीन मालिक के परिवार से संबंधी लोग ददाहू में रहते हैं। सवाल यह भी उठता है कि क्या इतने दिन से जमीन में लगाए गए मजदूर बगैर मालिक की अनुमति के कार्य कर रहे थे।

जाहिर है जमीन मालिक खुद को बचाने के लिए यह बयान दे रहा है। वही सवाल वन विभाग पर भी उठता है कि बिना परमिशन के यह फारेस्ट को जानकारी दिए बगैर निजी मिल्कियत के हरे पेड़ कैसे काट दिए गए। अब दूसरा सवाल यह भी उठता है कि क्या मालिक के पास जहां लोक निर्माण विभाग पैराफिट लगाता है वहां पर निजी बाड़ लगाने की परमिशन दी गई थी या नहीं। वही डीएफओ श्री रेणुका जी उर्वशी का कहना है कि अगर हरे पेड़ काटे गए हैं तो जांच की जाएगी।

उधर पटवारी संबंधित हल्का विकास का कहना है कि उनके द्वारा 118 की वायलेशन सेटलमेंट को लेकर कोर्ट के आदेश मांगे गए मगर मालिक के द्वारा मौके पर उन्हें उपलब्ध नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि जमीन से पेड़ काटने की अनुमति का आवेदन उन्हें नहीं दिया गया था।

वहीं एसडीओ लोक निर्माण विभाग दिलीप का कहना है कि कंट्रोल विडथ में तार बाड़ नहीं लगाई जा सकती है। अगर लोक निर्माण विभाग की जमीन पर तार बाड़ की गई है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]