HNN/काँगड़ा
दगोह पंचायत में रास्ते के निर्माण को लेकर हुए विवाद में उपप्रधान का अंगूठा चबाने का मामला सामने आया है। उपप्रधान चंद्रभान ने इस संबंध में आरोपी 72 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार लंबागांव खंड की दगोह पंचायत में एक रास्ते का निर्माण कार्य चला हुआ था। शनिवार को जब दगोह पंचायत के प्रधान की मौजूदगी में उपप्रधान चंद्रभान और पंचायत सदस्य सुदेश कुमारी जमीन का जायजा लेने के लिए गए थे, तो मौके पर साथ में चमन लाल और ध्रुवदेव भी मौजूद थे। इस बीच आरोपी के साथ विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपप्रधान ने आरोप लगाए कि इस मारपीट में आरोपी बुजुर्ग ने उनका अंगूठा चबा लिया। इससे उनको चोट लगी और उन्होंने एक्सरे करवाया है। पुलिस ने उपप्रधान का मेडिकल करवा करके मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group