HNN / लाहौल-स्पीति
लाहौल-स्पीति की तोद घाटी के खंगसर गांव में उत्तराखंड निवासी तीन कामगारों के झुलसने का मामला सामने आया है। तीनों को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया। जहां से एक को कुल्लू अस्पताल रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह तीनो कामगार पेंट कर रहे थे।
जिस जगह पर यह तीनों काम रहे थे, वहां पर पेंट में मिलाने वाला थिनर रखा हुआ था। अचानक थिनर ने आग पकड़ ली, जिससे तीनों कामगार झुलस गए। इनमे से दुष्यंत निवासी सहारनपुर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया।
उधर, कानूनगो केलांग अजित ने कहा कि आग की चपेट में आए पीड़ितों को जिला प्रशासन की तरफ से 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की गई है।