HNN / नाहन
त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बालासुंदरी मंदिर में चैत्र नवरात्र के सातवें दिन 14 हजार श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। नवरात्र के सातवें दिन माता के दरबार में लगभग 12 लाख 93 हजार 673 रूपये नकद राशि, 10 ग्राम सोना और 4990 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए बाहर तक लंबी-लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दिए। इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड एवं प्रदेश के श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर अपने को धन्य किया। मेले में भीड़ को बढ़ता देख पुलिस की ओर से अतिरिक्त कर्मचारी तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मेला ट्रस्ट की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





