HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के बाजारों में इन दिनों त्योहार सीजन के चलते लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। त्योहारों के चलते बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है, लेकिन इस रौनक से संक्रमण फैलने का खतरा भी अधिक बढ़ गया है। जी हां बाजार में उमड़ रही लोगों की भीड़ संक्रमण को खुला न्योता दे रही है। बाजारों में शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा है तो वहीं कुछ लोग तो बिना मास्क नजर आ रहे हैं।
दुकानदार भी बिना मास्क और हैंड सैनिटाइजर के ऐसे ही लोगो को सामान बेच रहे हैं। एक तरफ जहां पर प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कह रही है तो वहीं दूसरी ओर त्यौहार सीजन के चलते लोग कोविड-19 नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे है।