HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन में सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में बीते दिन हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की जान गई है। बता दें कि राजधानी शिमला में बीती रात को एक भीषण दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार खाई में लुढ़क गई जिससे 2 लोगों की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि कार (HP 63 B 8942) में सवार होकर अनिल (30) निवासी संधू और देवेंद्र (53) निवासी कुमारसेन जा रहे थे। जैसे ही वह ठियोग थाना क्षेत्र के संधू में रौनकाली मंदिर के पास पहुंचे तो उनकी गाडी 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने पुष्टि की है।