लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्योहारी सीजन में अनार के दामों में उछाल, जापानी फल……

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 3, 2021

HNN/ कुल्लू

जिला में अनार का सीजन लगभग सिमट चुका है परंतु जो अनार की खेप बची है वह मंडियों में पहुंच रही है जिसके उत्पादकों को उम्दा दाम मिल रहे हैं। इसके अलावा मंडियों में जापानी फल भी दस्तक दे चुका है जिसके दाम 50 रूपए के पार हैं। बता दें कि पहली बार दीपावली को लोग अपने सगे संबंधियों को अनार के पांच व 10 किलो के पैकेट गिफ्ट में दे रहे हैं।

अच्छे किस्म का बिना बीज के लाल रसीला अनार इन दिनों 150 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। बागवान भी बेहतर कीमतों को पाकर खुश हैं, लेकिन खुले बाजार तक पहुंचने तक दाम और बढ़ेंगे। इसके अतिरिक्त पैक की गई खेप दूसरे प्रांतों के लिए भेज दी गई है। हालांकि अनार की फसल अब लगभग सिमट गई है और अंतिम दौर में कीमतें भी बहुत अच्छी मिल रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841