त्योहारी सीजन के चलते नाहन बाजार में पुलिस ने बढ़ाई गश्त

BySAPNA THAKUR

Oct 29, 2021

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में त्योहारी सीजन के मध्य नजर प्रशासन भी सतर्क है। जिला सिरमौर में संक्रमण के मामले अभी कंट्रोल में है ऐसे में लोगों की जरा सी लापरवाही मामलों में इजाफा ला सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ उमड़नी भी शुरू हो गई है।

भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला दीपावली का त्यौहार नजदीक आ गया है ऐसे में ग्रामीण इलाकों से लोग शहर का रुख कर रहे हैं। एक तरफ लोगों की आवाजाही से बाजार गुलजार है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

ऐसे में लोग प्रॉपर मास्क पहने और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने गश्त बढ़ा दी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस के जवानों द्वारा लोगों को कोविड़ के निवारण हेतू मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखें व ख़रीदारी के दौरान कोविड़ नियमो का पालन करे।

The short URL is: