तेल सहित कलाकंद, लड्डू व दूध के 8 सैंपल फेल

HNN/ सोलन

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान 8 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए गए हैं।

इस्तेमाल किए तेल के पांच सैंपल सहित कलाकंद, लड्डू व दूध का एक-एक सैंपल फेल हुआ है। बता दें कि विभाग की टीम ने नालागढ़ में खाद्य पदार्थो के सैंपल एकत्र किए गए थे। इनमें से आठ सैंपल विभाग के मानकों पर खरे नहीं उतर पाए।

लिहाजा विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जहां तेल को मौके पर ही नष्ट करवा दिया तो वही कलाकंद, लड्डू व दूध के सैंपलों को आगामी जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुश शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: