HNN/सोलन
जिला सोलन में पेड़ के टूटकर झुग्गी पर गिरने से 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे हादसे में लालू यादव, वंदना देवी, पूनम देवी, सत्यम कुमार और शिवम घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सोलन स्थित औद्योगिक नगर परवाणू के साथ लगती ग्राम पंचायत टकसाल के डंग्यार में तेज हवा चलने से एक विशाल पेड़ झुग्गी पर गिर गया।
हादसे में 5 लोगों को चोटे आई जिसमें 3 साल का शिवम गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उपचार के लिए परवाणू के ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया परंतु शिवम की हालत नाजुक देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर किया है।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि परवाणू थाना प्रभारी फूलचंद ने की है।