HNN/ ऊना
जिला ऊना के मैहतपुर कस्बे में आरटीओ बैरियर के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार शुभम कुमार निवासी मैहतपुर बाइक पर सवार होकर तेज़ रफ्तारी से जा रहा था।
इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बैरीकेडस से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी ऊना कुलविंद्र सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।