HNN/ मंडी
जिला मंडी के गोहर उपमंडल में बाइक सवार ने एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही बच्ची को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
मासूम बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में देविंदर कुमार पुत्र सुरेंदर कुमार निवासी कोटल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नौन पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाने गया था।
इसी दौरान चैल चौक की तरफ से एक बाइक सवार तेजी से आया और उसने उसकी 3 वर्षीय मासूम बेटी पल्लवी को टक्कर मार दी और खुद मौके से फरार हो गया। मामले की पुष्टि करते थाना प्रभारी गोहर अश्विनी कुमार ने की है।