लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

तेज रफ्तार बाइक चालक ने गाड़ी को मारी टक्कर, एक घायल

Published ByPARUL Date Nov 2, 2024

HNN/शिमला

बालूगंज पुलिस थाना के तहत बंगला मोड़ टुटू के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी को नुक्सान हुआ और बाइक चालक भी चोटिल हुआ।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नीरज शर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी गांव कक्कड़ डाकघर चंद्रूही, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने बताया कि वह अपनी कार से शिमला जा रहा था और जब वह बंगला मोड़ टुटू के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल के चालक सत्यवान उर्फ रिंकू पुत्र सतवीर निवासी गांव कोलखेड़ा डाकघर पोपरा, तहसील असलध, जिला करनाल, हरियाणा ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 281, 125 (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहन चलाने की लापरवाही को दर्शाती है। पुलिस को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यातायात नियमों का पालन किया जा सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841