तेज रफ्तार बाइक की गाड़ी से जोरदार भिड़ंत, दो युवक घायल

BySAPNA THAKUR

Nov 7, 2021

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू के रायसन में कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत होने से दो युवक घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवकों की शिनाख्त संदीप कुमार (22) पुत्र जीवन दास निवासी गांव कुट डा.लगौटी व धर्मेन्द्र (27) पुत्र कुमार सिंह निवासी गांव देहउरी डा. दहुट के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार बाइक (PB10 EC-7260) पर सवार होकर दो युवक संदीप कुमार और धर्मेन्द्र छाटनसेरी की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ्तारी के कारण बाइक की टक्कर रायसन से खरगा की तरफ जा रही कार (HP 34 A-8486) से हो गई।

हादसे में दोनों बाइक सवार युवक घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरी तरफ लापरवाही से बाइक चलाने पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

The short URL is: