HNN/ सोलन
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में सूर्या विहार के पास पहुंचा एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक युवक को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक जख्मी हुआ है। घायल की पहचान दलीप पुत्र मंगल सिंह, निवासी गांव पाब, तहसील शिलाई जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस थाना सदर सोलन में बस चालक आदर्श शर्मा के खिलाफ धारा 281,125 (a) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दलीप आर्मी की भर्ती की प्रैक्टिस करने के लिए ठोडो ग्राउंड गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रैक्टिस करने के उपरान्त ठोडो ग्राउंड से वापिस खुण्डीधार पैदल जा रहा था। इस दौरान सूर्या विहार के पास शामती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस (HP 64-2829) ने दलीप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हुआ है। लिहाज़ा बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group