HNN/हमीरपुर
जिला हमीरपुर में डांगक्वाली सड़क पर एक हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार दिव्यांग चालक और पैदल जा रहा एक 16 वर्षीय किशोर घायल हुआ है। घायलों की पहचान मिलाप चंद (65) पुत्र महंत राम चौहान निवासी कोट, साहिल (16) पुत्र राजेश कुमार निवासी कोट के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार हमीरपुर से हीरानगर की ओर जा रहा था और कार चालक महिला हीरानगर से हमीरपुर बाजार की ओर आ रही थी। इसी दौरान महिला चालक ने गहरी उतराई होने के कारण वाहन से संतुलन खो बैठी और कार गलत दिशा में घुस गई, जिससे स्कूटी सवार व पैदल जा रहा किशोर उसकी कार की चपेट में आ गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार को सुनीता कुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी सिहूणी डाकघर मति टीहरा जिला हमीरपुर चला रही थी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने किशोर की गंभीर हालत को देखकर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया है।
जबकि स्कूटी चालक का मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर हरीश गुलेरिया ने की है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं और इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group