HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां तेंदुए ने आतंक मचा हुआ है तो वहीं भालुओ का आतंक भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले जिला चंबा में जहां भालुओ ने खेतों में मवेशियों के लिए रखे चारे को तहस-नहस कर किसानों के लिए परेशानी खड़ी की थी तो वहीं अब दिनदहाड़े भालू गांव के निकट देखे जा रहे हैं। ऐसे में गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
बता दें कि जिला चंबा की भड़ियांकोठी पंचायत के तड़ग्रां गांव के साथ लगते जंगल में दोपहर को तीन काले भालू देखे गए। हालांकि, अभी तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है लेकिन, समय रहते उन्हें गांव से दूर नहीं भगाया गया तो आने वाले समय में कोई भी अनहोनी हो सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब है कि गांव के लोग मेहनत-मजदूरी करने के लिए रोजाना सुबह शहर में जाते हैं और शाम को घर लौटते समय अंधेरा हो जाता है। ऐसे में अकेले घर जाने के लिए उन्हें भालुओं का डर सता रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group