People-scared-of-leopard-te.jpg

तेंदुए के आतंक से दहशत में लोग, पशुधन को पहुंचा रहा नुक्सान

HNN / कुल्लू

जिला कुल्लू की सैंज घाटी में इन दिनों तेंदुए के आतंक से गांव के लोग काफी परेशान है। लोगों का घरो से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बता दें कि करैहला गांव में तेंदुए का आंतक देखने को मिला है, यहाँ बिल्लू राम की पांच भेड़ों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया जबकि पांच भेड़ें लापता हैं।

इससे पहले भी तेंदुआ यहाँ शफाड़ी में 13 भेड़ों को अपना निशाना बना चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुए के आतंक के चलते अब वह अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही वन्य जीव रिहायशी इलाकों में आने शुरू हो जाते हैं। रिहायशी इलाकों में आकर यह खाने की तलाश में जीव पशुधन को नुक्सान पहुंचाते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: