लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तेंदुए का आतंक: पशुशाला में घुसकर 10 भेड़ों को बनाया शिकार

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 14, 2022

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत देहुरीधार के शफाड़ी गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है। तेंदुए ने यहाँ गौशाला में घुसकर 10 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। सुबह के वक्त पशुपालक जब अपनी गौशाला में पहुंचा तो वह अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। उसने देखा कि गौशाला में भेड़े मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

वही पीड़ित परिवार ने विभाग से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे ही इनका गुजारा चलता था परंतु तेंदुए ने भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया है जिससे उन्हें लाखों का नुक्सान हुआ है। बता दें, आधी रात को तेंदुआ शफाड़ी गांव में रेवती राम की गौशाला में जा घुसा।

इस दौरान तेंदुए ने गौशाला के अंदर घुसकर एक के बाद एक तकरीबन 10 भेड़ों को निवाला बना लिया। इनमें 8 भेड़ें गर्भवती जबकि 2 भेड्डू थे। वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है।