तीन मकान चढ़े आग की भेंट, 24 लोग हुए बेघर

HNN/ कुल्लू

पार्वती घाटी की ग्राम पंचायत बरशैणी पंचायत के कालगा गांव में देर रात को आग का तांडव देखने को मिला है। यहां आग ने तीन मकान को अपनी चपेट में ले कर राख के ढेर में तब्दील कर दिया है। आगजनी की भेंट चढ़े इन मकानों में 5 परिवारों के करीब 24 लोग रहते थे जिनके सिर से छत छीन गई है। इस अग्निकांड में लाखों के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है तथा अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार कालगा गांव में अचानक ही कालगा निवासी केसर सिंह के ढाई मंजिला मकान में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ लगते कालगा निवासी टिक्कम दासी तथा प्यारे सिंह के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, घर में आग भड़कती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया परंतु मकान लकड़ी के होने के कारण धू-धू कर जलने लगे।

आग को भड़कता देख इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक 20 से अधिक कमरे आग की भेंट चढ़ चुके थे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: