HNN / मंडी
शुक्रवार को जहां जिला कांगड़ा में आगजनी की घटना सामने आई और करोड़ो का भारी नुक्सान हुआ था, तो वही अब जिला मंडी में आगजनी की घटना सामने आई है। बता दें कि कोटली क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायत साईं में एक तीन मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया है।
आसपास के लोगों ने जब मकान से आग की लपटें उठी हुई देखी तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग की टीम को सूचित किया और खुद भी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। वही घर के अंदर रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया है।