तीन मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, पशुशाला भी जलकर हुई राख

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 30, 2021

HNN / चंबा

जिला चंबा की पंचायत छतराडी में एक तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ गया। इतना ही नहीं मकान के साथ बनी पशुशाला भी आग की भेंट चढ़ गई। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को करीब 12 लाख का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार पूर्ण चंद पुत्र मिल्खी राम के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लकड़ी से बना पूरा घर राख में तब्दील हो गया।

वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को तो बुझा दिया लेकिन लकड़ी से बना मकान राख में बदल गया। वही पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 20,000 की फौरी राहत प्रदान की गई है। इतना ही नहीं प्रभावित परिवार के रहने की व्यवस्था भी की गई है।

The short URL is: