HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के स्वारघाट में चोरों का एक और कारनामा सामने आया है। बता दें कि शातिरों ने लोअर बाजार में तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ किया है। जब सुबह दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानों की हालत देखकर वह दंग रह गए।
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी। वही एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उधर स्थानीय लोगों ने और बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।