HNN/ बिलासपुर
जिला पुलिस ने 3 किलो से भी अधिक चरस की खेप सहित दो तस्करों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान विक्की (38) व राहुल कुमार (22) निवासी जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। पिकअप में दो युवक सवार थे जिनकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ। इस दौरान जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो सीट पर रखे एक बॉक्स के अंदर कैरी बैग से 3 किलो 202 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने पुष्टि की है।