सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिए जांच के आदेश, कहा दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ आंध्रा प्रदेश
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मच जाने के चलते आधिकारिक तौर पर 7 लोगों की मौत और 40 के घायल होने की जानकारी मिली है।बुधवार की देर रात हुए इस हादसे को लेकर पता चला है कि मरने वालों की संख्या और भी हो सकती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रबंधन कमेटी के सदस्य द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन और दिनों से अधिक भीड़ मंदिर में जुटी हुई थी। एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को दुखद बताते हुए मरने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है तो वही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
ट्रस्ट के सदस्य के द्वारा बताया गया था कि टिकट के लिए करीब 91 काउंटर खोले गए थे व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर बनाई गई थी। पता चला है कि जिस काउंटर के पास यह भगदड़ मची है वहां करीब 4000 से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में खड़े हुए थे।
अचानक आगे जाने की होड़ ने हादसे का रूप ले लिया जिसमें सबसे पहले एक महिला की मौत हुई।इस हादसे पर सांसद राहुल गांधी पूर्व कम जगनमोहन रेड्डी आदि ने गहरा दुख और संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group