HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर में रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो मंजिला मकान देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर पांच में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय के ठीक सामने दो मंजिला मकान भरभराकर जमींदोज हो गया।
घटना के समय मकान के अंदर किराए पर रहने वाला मोहित चंद नाम का एक युवक था और साथ ही मकान के साथ जेसीबी से नाली खोदने का काम चल रहा था। भवन के अंदर युवक को दरार पड़ने की आवाज सुनाई देने लगी। वह जैसे ही अपने कुत्ते के साथ बाहर निकला, उसी समय मकान भरभरा गिर गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद घटना की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई। हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उधर, सदर एसडीएम रामेश्वर दास ने बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group