HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
गगरेट विधानसभा एवं उप मंडल घनारी के अंतर्गत आने वाले तारा हॉस्पिटल में हड्डियों, घुटनों व कुल्हों (हिप) की जांच के लिए मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी अस्पताल के प्रबंधक निर्देशक डॉ तरुण शर्मा ने दी। उन्होंने कहा इस अवसर पर आईवी अस्पताल होशियारपुर से विशेष टीम को बुलाया गया था। इस टीम की अगुवाई हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हरप्रीत सिंह भाटिया ने की।
इस शिविर में विशेषकर रोगियों के घुटने व कुल्हों(हिप) की जांच की गई। इस शिविर में स्थानीय व आसपास गांवों के 105 मरीजों ने अपने घुटनों व कुल्हों (हिप) की जांच करवाई। डॉ. भाटिया ने मरीजों को रोग के बारे में अवगत करवाया और बीमारी को ठीक करने के लिए दवाई भी लिखी गई। अस्पताल निर्देशक रामपाल शर्मा द्वारा मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों व आसपास के इलाके के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंधक निर्देशक डॉ तरुण शर्मा ने मरीजों के लिए एक्स-रे सुविधा भी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में वृद्ध, पुरुषों, औरतों के घुटनों में दर्द की दिक्कत बढ़ जाती है।
जिस समस्या से निपटने के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा नजदीक मिल सके हमारी आगे भी यही कोशिश रहेगी। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्थानीय व आसपास लोगों का विशेष ध्यान रखा जाए।