HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियां ताजा बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक उठी है। बता दें कि रोहतांग में 20 सेंमी, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और कोकसर में आठ सेंटीमीटर, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में 30 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।
ताजा बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है। आज क्रिसमस और वीकेंड के चलते बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे तथा बर्फ के बीच खूब अठखेलियां भी की।
मनाली के मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, शेती धार, ब्यास कुंड, दशौहर लेक, भुगु लेक, मनाली पास, माहटा पास, चंद्र खणी पास में ताज़ा बर्फबारी हुई है।