Himachalnow / कुल्लू
कुल्लू
इलाज करवाकर अस्पताल से लौट रही थी महिला, अचानक बस के चल पड़ने से हुआ दर्दनाक हादसा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
कुल्लू जिला के ढालपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान चली गई। महिला आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के बाद सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक एक एचआरटीसी बस चल पड़ी और उसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद उसे तुरंत ढालपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान और पारिवारिक जानकारी
हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान गेहरी देवी निवासी गांव खलोगी, तहसील पहनाला, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। महिला के भतीजे गोपाल ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ इलाज करवाने ढालपुर आए थे। इलाज के बाद वे होटल की ओर जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी एचआरटीसी बस अचानक चल पड़ी और गेहरी देवी उसकी चपेट में आ गईं।
ऑटो चालक ने दी मदद
ऑटो चालक उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह ऑटो स्टैंड पर खड़े थे, जब मौके पर अचानक भीड़ जुट गई। पुलिस ने उन्हें इशारे से बुलाया और घायल महिला को उनके ऑटो में डालकर ढालपुर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया। चालक का मेडिकल परीक्षण भी क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
एसपी का बयान
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुष्टि की कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group