HNN/ बद्दी
रामशहर पुलिए ने सदर थाना बिलासपुर की सूचना के आधार पर एक ढाबे पर छापेमारी कर चूरा-पोस्त की खेप बरामद की है। पुलिस ने चूरा-पोस्त को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामशहर पुलिस को सदर थाना बिलासपुर से सूचना मिली कि परबतो राम पुत्र स्वर्गीय रामलोक निवासी गांव रीया, डाकघर गलोट, तहसील नालागढ़ अपने ढाबे पर चूरा पोस्त-बेचने का काम करता है। जिसके बाद रामशहर पुलिस ने परबतो राम के ढाबे पर छापेमारी की और तलाशी के दौरान मौके से 14.400 किलोग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद हुई।
उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि रामशहर पुलिस ने चूरा-पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर ढाबा मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।