लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्रॉप्स ऑफ होप समूह: एक-एक सदस्य में मानव सेवा का अनूठा जज्बा

Ankita | 3 जुलाई 2024 at 10:59 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एक फोन कॉल पर खून की जरूरत को कर रहे पूरा, जून में किया 56 यूनिट रक्तदान

HNN/ नाहन

ड्रॉप्स ऑफ होप समूह अब किसी पहचान का मोहताज नहीं। मानव सेवा के अनूठे जज्बे से यह समूह मिसाल बन चुका है। इस समूह के एक-एक सदस्य में रक्तदान करने का हौंसला ऐसा है कि कभी भी और कहीं भी ये खून की जरूरत को पूरा करने में देरी नहीं करते।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अब तक समूह के सदस्य सैकड़ों अनमोल जिंदगियां बचा चुके हैं और निरंतर रक्तदान कर जीवन बचाने की मुहिम जारी रखे हुए हैं। एक हजार के करीब सदस्यों के इस समूह में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के लोग शामिल है, जो रक्तदान के लिए किसी मरीज का धर्म या मजहब नहीं पूछते। इनका मकसद सिर्फ एक है मानवता की सेवा।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के इस समूह में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत शहर के युवा और समाजसेवी लोग जुड़े हैं, जो रोजाना अस्पतालों में जाकर एक फोन कॉल पर खून का महादान कर पुनीत कार्य में जुटे हैं। जून माह में समूह के सदस्यों ने हिमाचल ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों में जाकर 56 यूनिट रक्तदान किया।

इस समूह के संचालक एवं फाउंडर ईशान राव ने बताया कि जून माह में 25 यूनिट बी पॉजिटिव, 4 यूनिट एबी पॉजिटिव, 5 यूनिट बी निगेटिव (एक सदस्य राजिंद्र सिंह ने देहरादून में रक्तदान किया), 3 यूनिट एबी निगेटिव ग्रुप को मेडिकल कालेज नाहन दान किया। समूह के सदस्य कपिल ने 11 यूनिट्स रक्त आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ में (A-, B+, B-, A+) उपलब्ध करावाया।

इसके साथ साथ सलमान खान ने पीजीआई चंडीगढ़ में 2 यूनिट, अखिल महेश्वरी ने पंचकूला और मोहाली में 5 यूनिट ब्लड सिरमौर के मरीजों के लिए उपलब्ध करवाया। कुमारी राजकुमारी ने जोनल हॉस्पिटल सोलन में AB+ की एक यूनिट को उपलब्ध कराया है।

ईशान राव ने बताया कि ड्रॉप्स ऑफ होप समूह के सदस्यों ने शिमला, सोलन, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और देहरादून में कुल 19 यूनिट खून की जरूरत को पूरा किया है। समूह के सभी सदस्य दिन-रात मानवता की सेवा में जुटे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]