HNN/ चंबा
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा नवंबर माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग के शैड्यूल में आंशिक बदलाव किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को चम्बा में होने वाली वाहनों की पासिंग को रद्द कर दिया गया है।
अब 23 नवंबर को चम्बा में वाहनों की पासिंग की जाएगी। वहीं, 17 नवंबर को तीसा में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट अब 16 नवंबर को लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बनीखेत में 18 नवंबर को आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग भी रद्द किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अब 29 नवंबर को बनीखेत में ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेष शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आरएल अथवा परिवहन विभाग चम्बा के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group