लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से 45 वर्षीय बेलदार की मौत

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Apr 12, 2022

बेटे की अचानक मौत से मां गीता और बेटी सदमे में

HNN / मंडी

जिला मंडी के पद्धर में ड्यूटी के दौरान एक बेलदार की हृदयाघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कुल्तार चंद निवासी मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार राजेश सोमवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी-पठानकोट में घटासनी के पास कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथ काम कर रहे अन्य बेलदार उसे तुरंत अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की अचानक मौत से मां गीता और बेटी सदमे में है, साथ ही क्षेत्र में भी मातम का माहौल है।

उधर, डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841